अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा थाना क्षेत्र के हरैया गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां नहाने के लिए तालाब में आई 4 लड़कियों की मौत हो गई. मृतकों में 10 वर्षीय लाडो सिंह, 22 वर्षीय अंकिता सिंह, 18 वर्षीय रोमा सिंह और 15 वर्षीय मीठी सिंह शामिल हैं. घटना के बाद परिजनों ने सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार लाडो, अंकिता, मीठी, रोमा और मीठी का भाई पास के तालाब में नहाने गए थे. जैसे-तैसे मीठी का भाई बाहर निकलकर घर पहुंचा और परिजनों को इसकी सूचना दी. पर जब तक मदद पहुंचती, तब तक काफी देर हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी बृज कुमार, गढ़वा विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, गढ़वा एसडीओ संजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली.