अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत आज बुंडू प्रखंड परिसर में एक आयोजन के दौरान बकरा विकास योजना का लाभ गरीब ग्रामीणों तक पहुँचाया गया. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि हर्षवर्धन शर्मा ने प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले) ग्रामीण लाभुकों के बीच 4 बकरी और 1 बकरा का वितरण किया.
विधायक प्रतिनिधि हर्षवर्धन शर्मा ने इस पहल को सरकार के ग्रामीण उत्थान हेतु एक मजबूत कदम बताते हुए कहा कि, “यह योजना खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र की माता-बहनों को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित होगी और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी.”
इस कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के अधिकारी, पशु चिकित्सक और विभागीय कर्मी भी मौजूद थे, जिन्होंने लाभुकों को बकरी पालन के तकनीकी पहलुओं और लाभों की जानकारी दी.
सरकार की इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देना, कुपोषण को कम करना और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ठोस पहल करना है.