आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़ 11 भारत
कोडरमा/डेस्क: अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में झुमरी तिलैया मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा द्वारा 10 सितम्बर को निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन को लेकर श्री अग्रसेन भवन में पोस्टर का विमोचन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से संजय अग्रवाल, महेश दारूका, और साकार टिएमटी के उदय सोनी उपस्थित थे. मौके पर मारवाड़ी युवा मंच मंडल एक की सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने बताया कि इस निशुल्क कैंसर जांच शिविर में कैंसर की जांच के अलावा अन्य विभिन्न प्रकार की जांच सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी. इसमें ग्लूकोज शुगर, वजन, रक्तचाप जांच, विभिन्न प्रकार के रक्त परीक्षण, सीए 125, मैमोग्राफी, एंडोस्कोपी, पैप स्मीयर स्वैप कलेक्शन, एक्स-रे, हेड एंड नेक डेंटल चेकअप जैसी सेवाएं भी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, अफपी केयर भी किया जाएगा, जो कैंसर रोगियों के लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध हो सकता है.
श्रेया केडिया ने आगे बताया कि इस शिविर का उद्देश्य समाज में कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को इन बीमारियों से संबंधित प्रारंभिक चरण में ही निदान और उपचार की सुविधा प्रदान करना है. उन्होंने कहा, “आज के दौर में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की रोकथाम और जागरूकता अत्यंत महत्वपूर्ण है. हमारा उद्देश्य यही है कि हम इस जांच शिविर के माध्यम से लोगों को सही समय पर उपचार के लिए प्रेरित कर सकें. प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्डा ने बताया कि यह शिविर झुमरी तिलैया स्थित रॉयल सेलिब्रेशन में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा इस तरह के शिविर समाज में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण साधन है. हमें खुशी है कि हम इस नेक पहल का हिस्सा बन रहे हैं.
तो वहीं उदय सोनी और महेश दारूका ने कहा की समाज के लिए जो पहल की है, वह वास्तव में तारीफ के काबिल है. ऐसे प्रयास समाज में जागरूकता फैलाने और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उनका यह समर्पण अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.इस अवसर पर मंच की उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, शालू चौधरी, कोषाध्यक्ष नेहा बजाज, परियोजना निर्देशक कृतिका मोदी, उषा शर्मा, प्रिया अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, दीपा गुप्ता, स्वेता गुटगुटिया, रश्मि गुटगुटिया, प्रीति गुटगुटिया, और मीणा हिसारिया भी उपस्थित थीं.