न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: मनी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद आरोपी प्रदीप राम को राहत नहीं मिली है. पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने प्रदीप राम को जमानत देने से इनकार करते हुए याचिका खारिज की.बता दें कि प्रदीप राम 21 मार्च 2021 से जेल में बंद हैं. उसके ऊपर 4 करोड़ रुपए की मनी लांड्रिंग करने का आरोप है. मामले में नक्सली कमांडर विनोद कुमार गंझू और प्रदीप राम के खिलाफ 1 अक्टूबर 2021 को आरोप गठित हो चुका है.
चतरा जिले की आम्रपाली मगध कोयला खनन परियोजना से जुड़े व्यापारियों और कोयला कारोबारियों से लेवी वसूली कर संपति बनाने का आरोप है. मामले में दोनों आरोपियों के परिवार की संपति भी ईडी जप्त कर चुकी है. मामले में इन दोनों के अलावा बिंदेश्वर गंझू, MS भोगता कॉन्ट्रैक्शन, MS प्रदीप ट्रेडर्स और MS मां गंगे कोल ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को भी आरोपी बनाया गया है. वही विनोद कुमार गंझू और प्रदीप राम टेरर फंडिंग मामले में भी आरोपी है. NIA की विशेष कोर्ट में बहस के बिंदु पर डे-टू-डे सुनवाई चल रही है.