न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रांची लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है. इसको लेकर रांची जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से रांची जिला को 40 जोन में बांटा गया है. वहीं, विभिन्न सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर 228 सेक्टर बनाए गए हैं. एसएसपी ने बताया कि मतदान को लेकर रांची जिले में 10,000 से अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. इसमें सीआरपीएफ के साथ-साथ झारखंड पुलिस और दूसरे राज्यों की पुलिस बल भी तैनात है.
एसएसपी ने आगे बताया कि मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए QRT टीम का भी गठन किया गया है. वहीं डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी, डीडीसी, एसडीएम के साथ भी QRT टीम रहेगी. उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र, धार्मिक और उपद्रदाव के आधार पर अति संवेदनशील बूथ को चिन्हित किया गया है. संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षाबलों की पैनी नजर रहेगी. एसएसपी ने रांची वासियों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वोटिंग पर खलल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि मतदानकर्मियों को निर्धारित मतदान केंद्र में रवाना किया जा रहा है. मोरहाबादी मैदान में मतदान दल डिस्पैच सेंटर बनाया गया है.