न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में लोकप्रिय ब्रांड की शराब की कीमतों में वृद्धि होने जा रही है. वहीं, विदेशी शराब की कीमतें राज्य में कम होंगी. रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टैग और सिग्नेचर जैसे कई प्रसिद्ध ब्रांड की शराब की कीमतों में 10 से 60 रुपए तक का इजाफा होगा. इसके साथ ही, रॉयल सैल्यूट और ब्लैक लेबल जैसी विदेशी शराब अब सस्ती हो जाएंगी, जिनकी कीमतों में 1000 से 8000 रुपए तक की अच्छी-खासी कमी देखने को मिल सकती हैं.
राज्य सरकार शराब से होने वाले राजस्व में वृद्धि के लिए नियमों में संशोधन करने की योजना बना रही है. उत्पाद विभाग ने इस संदर्भ में एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें शराब पर लागू वैट की दर को घटाकर एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाने का सुझाव दिया गया है. इस प्रस्ताव को वित्त और विधि विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और कैबिनेट की मंजूरी के बाद राज्य में शराब की नई मूल्य सूची जारी कर दिया जाएगा.
झारखंड में नई नियमावली के लागू होने के बाद राजस्व में 1,000 से 1,300 करोड़ रुपये की वृद्धि की संभावना जताई गई है. विभाग ने 'ज्यादा बेचो, ज्यादा कमाओ' के सिद्धांत के आधार पर नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया है. वर्तमान में राज्य में शराब पर फर्स्ट प्वाइंट सेल इन स्टेट पर 75 प्रतिशत की दर से वैट लगाया जाता है, जबकि नई व्यवस्था के तहत फर्स्ट प्वाइंट सेल इन स्टेट पर वैट नहीं लिया जाएगा और विभिन्न चरणों में अधिकतम 5 प्रतिशत वैट लागू होगा. इसके साथ ही, शराब की विभिन्न ब्रांड्स पर एक्साइज ड्यूटी भी अलग-अलग निर्धारित की जाएगी.