न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्तूबर को एक दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे है, जहां वह कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इस दौरे के दौरान, पीएम मोदी हजारीबाग जिले में ‘पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम योजना’ का उद्घाटन करेंगे और झारखंड के 4000 गांवों को इस योजना के तहत शामिल किया गया हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री एकलव्य मॉडल विद्यालयों का भी उद्घाटन करेंगे, जो जनजातीय बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित हैं.
पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्तूबर को दिल्ली से विशेष विमान द्वारा झारखंड की राजधानी रांची पहुंचेंगे. उनका आगमन दोपहर 1:10 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर होगा, जिसके बाद वह 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से हजारीबाग के लिए रवाना होंगे. दोपहर 1:55 बजे, हजारीबाग के जेपीए हेलीपैड पर उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होगी.
पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम योजना का शुभारंभ
प्रधानमंत्री का पहला कार्यक्रम हजारीबाग स्थित विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में होगा, जहां वह दोपहर 2:00 बजे ‘पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम योजना’ का शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत झारखंड के 4000 गांवों को चुना गया है, जिनका विकास विशेष रूप से जनजातीय समुदायों की समृद्धि और उन्नति के लिए किया जाएगा. यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही हैं.
एकलव्य विद्यालयों का उद्घाटन
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2:45 बजे मटवारी स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, जहां वह झारखंड में कई एकलव्य मॉडल विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे. यह विद्यालय जनजातीय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए बनाए जा रहे हैं. इन विद्यालयों के माध्यम से सरकार का उद्देश्य जनजातीय समुदाय के बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा प्रणाली से जोड़ना और उनकी शिक्षा में सुधार करना हैं.
रांची लौटने का कार्यक्रम
दोपहर के कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री शाम 5:05 बजे हजारीबाग से हेलीकॉप्टर द्वारा रांची के लिए रवाना होंगे और शाम 5:30 बजे उनका हेलीकॉप्टर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. इसके बाद, शाम 5:45 बजे प्रधानमंत्री अपने विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.