न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एक स्कुल के प्रधानाध्यापक की खबर वायरल हो रही है जिसमें वीडियो कॉल के जरिए उसने एक 10वीं की छात्रा का यौन उत्पीड़न किया है. हालांकि पॉक्सो का केस दर्ज होने के डर से उसने जहर खा कर अपनी ही जान ले ली. इसको लेकर परिवार वाले ने छात्रा के उपर धमकाने व उकसाने का मामला दर्ज किया है. इसकी छानबीन में पुलिस जुटी हुई है.
वीडियो कॉल में अश्लील हरकत
बताते चले कि ये मामला महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले की है. जहां 50 वर्षीय एक शिक्षक ने अपने ही छात्र के उपर वीडियो कॉल में यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. बता दें कि ये स्कूल नांदेड़ जिले कि पसादगांव में स्थित है. बतायाजा रहा है कि कॉपी जांच करते हुए शिक्षक ने छात्र के पास वीडियो कॉल की और अश्लील हरकत करने लगा. पुलिस ने इसको लेकर शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा लगाई जिसको सुनते ही शिक्षक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. उन्होने बदनामी के वजह से ये कदम उठाई.
मानसिक उत्पीड़न में उठाया कदम
परिवार वालों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया पर वहीं उनकी मौत हो गई. मरने के पहले उसने एक नोट भी लिखा है जिसमें लिखा गया है कि उसे मानसिक रुप से परेशान किया गया है जिसके वजह से उसे खुदकुशी करनी पड़ी.
दोनों पक्षों की जांच कर रही पुलिस
पुलिस दोनों पक्षों की जांच में जुटी है. और सच्चाई पता करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या अज के दिनों में स्कूलों में बच्चियां सुरक्षित है. आए दिन शिक्षतों ते उपर महिलाओं के उपर बदतमीजी के खबर वायरल होते रहती है.