न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: श्री सनातन महापंचायत की मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा के नेतृत्व में 251 पवित्र ध्वज और हजारों राम भक्तों का जत्था पूजा अर्चना कर तपोवन मंदिर के लिए रवाना हुआ. यह शोभायात्रा बाजरा अखाड़ा और पंडरा अखाड़ा से होते हुए राम भक्तों ने ताशे की धुन पर जय श्री राम के जयकारों के साथ यात्रा की. रास्ते में विभिन्न सेवा शिविरों द्वारा राम भक्तों का अभिनंदन और स्वागत किया गया. सभी सेवा शिविरों और संस्थाओं को राम भक्तों की सेवा में लगे हुए हर व्यक्ति का धन्यवाद दिया गया.
श्री सनातन महापंचायत के मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा ने भी सभी राम भक्तों के हौसले को बढ़ाया. श्री रामचंद्र जी और हनुमान जी के जयकारों से पूरा वातावरण राममय हो गया. इस शोभायात्रा में संयोजक संजय कुमार जायसवाल, संजय मिनोचा, शशांक राज, दीपक ओझा, राजू ओझा, अमित ओझा, मणिकांत राव, सुबोध सिंह, शुभम कुमार जायसवाल सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे.