झारखंडPosted at: अक्तूबर 09, 2024 प्रो पवन कुमार पोद्दार को मिला विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार
घोषणा पर घोषणा और तबादले पर तबादले कर रही सरकार को नही मिल रहा एक योग्य स्थाई कुलपति
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के प्रतिकुलपति प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैं. श्री पोद्दार को लेकर राजभवन के पत्रांक नंबर 08/2023- 2648/ के तहत अधिसूचना जारी की गई हैं. इससे पूर्व प्रोफेसर पोद्दार पीएम भागलपुर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे एवं एनपी विश्वविद्यालय मेदनीनगर में प्रति कुलपति रह चुके हैं.
गौरतलब है कि 31 मई, 2022 को कुलपति मुकुल नारायण देव का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से विभावि अतिरिक्त प्रभार में चलते हुए दो साल अब पूरा करने जा रहा हैं. श्री देव के बाद रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिंह विभावि के अतिरिक्त प्रभार में रहे और उनके बाद उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा कुलपति का दायित्व संभाल रही थी.