झारखंडPosted at: दिसम्बर 20, 2024 रांची में सोना-सोबरन योजना का वादा अधूरा! वित्तीय वर्ष खत्म होने में सिर्फ चार महीने बाकी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में सोना-सोबरन योजना का वादा अब तक अधूरा हैं. दिसंबर तक सिर्फ 6.22% लाभुकों को ही धोती, साड़ी, लुंगी मिल पाई हैं. बता दे कि वित्तीय वर्ष 2024-25 खत्म होने में सिर्फ चार महीने बाकी है और दूसरी किस्त का टेंडर अभी भी फाइनल नहीं हुआ हैं. ऐसे में यह सवाल उठता है कि दूसरी किस्त कब बंटेगी?