न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: IPL के ऑक्शन में दिल्ली के युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्या को पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदकर सभी को चौंका दिया था. 30 लाख रुपये के बेस प्राइज पर शुरू हुई बोली में प्रियांश को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच जोरदार मुकाबला हुआ था. आखिर में प्रीति जिंटा की टीम ने यह बाजी मारी. प्रियांशु राज राजधानी रांची पहुंचे और केडी गिरी क्रिकेट क्लब के बच्चों से मुलाकात की.
पंजाब किंग्स में शामिल होने के बाद प्रियांश ने न्यूज 11 के साथ बात करते हुए कहा कि मेरा सपना पूरा हो रहा है. अब मुझे भारत के लिए खेलना का मौका मिल रहा है. आईपीएल में पहली बार चुने जाने पर प्रियांश आर्य के कहा छोटे से ही मुझे क्रिकेटर बनना था. पहले गली में क्रिकेट खेला करता था. उसके बाद अपने पिता को बताया कि क्रिकेटर बनना है. पिता का पूरा समर्थन मिला. कोचिंग ज्वाइन कराया और फिर दिल्ली के लिए अंडर-19 खेलना शुरू किया. खुशी इस बात की है कि अब मुझे भारत के लिए खेलने का मौका मिलेगा उन सभी प्लेयर्स को एक ही संदेश दूंगा की अपने ऊपर भरोसा रखें कामयाबी खुद पर खुद आएगी.