न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: गढ़वा जिले के बंशीधर नगर मंदिर का इतिहास नगर उंटारी राज परिवारों से जुड़ा है. यह राज्य के उत्तर पश्चिम में स्थित गढ़वा जिला छोटानागपुर का एक अहम हिस्सा रहा है. इस जिले से राज्य के पलामू जिले और अन्य तीन राज्यों जैसे बिहार के रोहतास, उत्तर प्रदेश का सोनभद्र और छत्तीसगढ़ का सरगुजा जिले की सीमाएं लगती हैं. इसलिए इसे गेटवे ऑफ छोटानागपुर भी कहा जाता है. प्रदेश की राजधानी रांची से गढ़वा जिले का मुख्यालय की दूरी 205 कि.मी. है. गढ़वा से लगभग 40 किमी पश्चिम में मिर्जापुर सड़क मार्ग पर उत्तर प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के संगमस्थल और रांची- चोपन रेललाइन पर स्थित है बंशीधर नगर एक अनुमंडल भी है. जहां पर सम्पूर्ण विश्व में अनुपम शताब्दियों प्राचीन वंशीधर श्रीकृष्ण की साढ़े चार फीट ऊंची और बत्तीस मन स्वर्णिम निर्मित एक मोहक प्रतिमा अवस्थित है यह अद्भुत प्रतिमा भूमि में गड़े शेषनाग के फन पर निर्मित चौबीस पंखुड़ियों वाले विशाल कमल पर विराजमान है.
बंशीधर नगर राज परिवार के संरक्षण में यह वंशीधर मंदिर देश-विदेश के पर्यटकों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र रहा है. कई दशकों से यहां प्रतिवर्ष फागुन महीने में आकर्षक और भव्य मेला लगता लगता है.
मंदिर के प्रस्तर लेख और उसके पुजारी के अनुसार स्व. सिद्देश्वर तिवारी के द्वारा लिखित इतिहास के अनुसार सम्वत 1674 में नगर उंटारी के महाराज भवानी सिंह की विधवा रानी शिवमानी कुवंर ने लगभग 20 किलोमीटर दूर शिवपहरी पहाड़ी में दबी पड़ी इस कृष्ण प्रतिमा के बारे में स्वप्न देख कर जाना था. रानी शिवमानी कुंवर कृष्ण भक्त, धर्मपरायण और भगवत भक्ति में पूर्ण निष्ठावान थी. साथ ही वे राज काज का संचालन भी कर रही थीं. बताया जाता है कि एक बार जन्माष्टमी व्रत धारण किए रानी को मध्य रात्रि में स्वप्न में भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन हुआ था. स्वप्न में ही श्री कृष्ण ने रानी से वर मांगने को कहा था जिसपर रानी ने भगवान श्री कृष्ण से कहा कि प्रभु आपकी सदैव कृपा हम पर बनी रहे. तब श्री कृष्ण ने कहा कि कनहर नदी के किनारे शिवपहरी पहाड़ी में उनकी प्रतिमा गड़ी है. तुम आकर मुझे यहां से अपनी राजधानी में ले जाओ. साथ ही उन्हें सपने में वंशीधर श्रीकृष्ण की इसी प्रतिमा के दर्शन भी हुए.
भगवत कृपा जानकर रानी ने अगले दिन सुबह यह बात राज परिवार के लोगों को बताई. रानी की भक्ति पर लोगों को विश्वास था. राज परिवार ने एक सेना प्रतिमा को खोजने के लिए भेज दी. रानी भी उस सेना के साथ-साथ गयी थीं. विधिवत पूजा अर्चना के बाद रानी की सेना ने शिवपहरी पहाड़ी में रानी के कहे अनुसार खुदाई की तो श्री वंशीधर श्रीकृष्ण की अद्वितीय प्रतिमा मिली. जिसे हाथियों पर बैठाकर नगर उंटारी लाया गया. रानी इस प्रतिमा को अपने गढ़ में स्थापित कराना चाहती थीं. परन्तु नगर उंटारी गढ़ के मुख्य द्वार पर अंतिम हाथी बैठ गया. लाख प्रयत्न के बावजूद हाथी नहीं उठने पर रानी ने राजपुरोहितों से मशविरा कर वहीं पर मंदिर का निर्माण कराया. प्रतिमा केवल बंशीधर श्रीकृष्ण की ही थी. इसलिए बनारस से श्री राधा-रानी की अष्टधातु की प्रतिमा बनवाकर मंगाया गया और उसे भी मंदिर में श्रीकृष्ण के साथ स्थापित कराया गया.
इतिहासकार ऐसा अनुमान लगाते हैं कि यह प्रतिमा मराठो के द्वारा बनवाई गई होगी जिन्होंने वैष्णव धर्म का काफी प्रचार किया था और मूर्तियां भी बनवाई थीं. मुगलों के आक्रमण से बचाने के लिए मराठों ने इसे शिवपहरी पहाड़ी के कंदराओं में छुपा दिया गया था. वहीं इस मंदिर में 1760 के आस पास एक चोरी भी हुई थी. जिसमें भगवान बंशीधर की बांसुरी और छत्र चोर चुरा के ले गए थे. जिसे उन्होंने पास के ही बांकी नदी में छुपा दिया था. इस चोरी में संलिप्त होने वाले चोर वाले अंधे हो गए थे. उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. परन्तु चोरी की हुई वस्तुएं बरामद नहीं हो पायीं. बाद में राज परिवार ने दुबारा स्वर्ण बांसुरी और छतरी बनवा कर मंदिर में लगवाया.
साठ एवं सत्तर के दशक में बिरला ग्रुप ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था. आज भी श्री वंशीधर की प्रतिमा कला के दृष्टिकोण से अतिसुन्दर एवं अद्वितीय है. बिना किसी रसायन के प्रयोग या अन्य पोलिश के प्रतिमा की चमक पूर्ववत है. तो कभी आइये और बंशीधर श्रीकृष्ण की मनोहारी छवि के दर्शन करिए.
अन्य देशों मे भी है श्रीवंशीधर की चर्चा
कुछ वर्ष पूर्व आंतकियों द्वारा वंशीधर की प्रतिमा की चोरी करने की साजिश की खबर आने के बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था व मंदिर की पहचान की खबर देश के अलावे अन्य देशों में भी फैला गया. वहीं 2018 से हर वर्ष राज्य सरकार द्वारा महोत्सव कराकर बॉलीवुड व हॉलीवुड के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करने के बाद से वंशीधर मे बाहरी पर्यटकों का आने का सिलसिला प्रतिदिन देखा जाता है. शिव रात्रि महापर्व के अवसर पर विश्व विख्यात वंशीधर मंदिर मे एक माह तक लगने वाला मेला की तैयारी जोरों पर लगता है. मेला परिसर में दुकानें भारी तादात में सजने लगती है. मेलें की तैयारी के लेकर मंदिर ट्रस्टी के सदस्य तनमन से कार्य कर रहते हैं. बताया जाता है कि शिव रात्रि पर्व के अवसर पर मंदिर को आकर्षित रूप से सजाया जाता है तथा मंदिर के विद्वान पंडितों द्वारा पूजा-अर्चना की जाती है. मेला आयोजन के दौरान झारखंड से सटे उतरप्रदेश, छतीसगढ, मध्यप्रदेश, बिहार, सहित अन्य राज्यों से श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में पूजा अर्चना करने आते हैं 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के पहल से केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस जगह का 2018 से नगर उंटारी से श्री बंशीधर नगर हो गया है.