न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास 27 दिसंबर को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पुनः पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफे के बाद उन्हें राज्य की राजनीति में सक्रिय करने के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. सूत्रों के अनुसार, वे आज गुरुवार को रांची पहुंचेंगे. और रांची स्थित प्रदेश कार्यालय जाकर पार्टी की सदस्यता लेंगे.
बता दें कि रघुवर दास बीजेपी के एक प्रमुख नेता हैं और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने साल 2014 से 2019 तक मुख्यमंत्री के रूप में काम की हैं. इसके अलावे रघुवर दास ने जमशेदपुर पूर्वी से पांच बार विधायक भी रह चुके हैं.