न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास आज, 27 दिसंबर को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पुनः पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. गौरतलब है कि उड़ीसा के राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने के बाद अब रघुवर दास सक्रिय राजनीति में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
एयरपोर्ट पर BJP नेताओं ने किया जोरदार स्वागत
बता दें कि उड़ीसा के राज्यपाल के पद से इस्तीफे के बाद से रघुवर दास गुरूवार को रांची पहुंचे. रांची पहुंचते ही बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया और नारेबाजी की. सूत्रों के अनुसार,रांची स्थित प्रदेश कार्यालय जाकर पार्टी की सदस्यता लेंगे.
बता दें कि रघुवर दास बीजेपी के एक प्रमुख नेता हैं और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने साल 2014 से 2019 तक मुख्यमंत्री के रूप में काम की हैं. इसके अलावे रघुवर दास ने जमशेदपुर पूर्वी से पांच बार विधायक भी रह चुके हैं.