अमन कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से औचक छापेमारी कर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम मे अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध खनन विभाग द्वारा सघन जांच एवं छापेमारी के क्रम में सिकनी कोलियरी के पास दो ट्रैक्टर को अवैध बालू परिवहन में जब्त कर संबंधित थानाध्यक्ष को सुपुर्द कर दिया गया. जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी ने बताया कि खनन टीम द्वारा दोनों अनुमंडल अंतर्गत अवैध खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. आज जांच के क्रम में चंदवा थाना क्षेत्र के सिकनी कोलियरी के पास अवैध बालू परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर को खनन विभाग के द्वारा जब्त किया गया है. जब्त वाहन पर अग्रेतर करवाई की जा रही है.जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी ने कहा जिले में अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण करने वाले किसी भी कीमत में बख्सें नहीं जाएगें. उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों पर विभाग पूरी नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन करते पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए अंचल अधिकारी बालूमाथ द्वारा बालूमाथ अंचल में कोयला वाहनों की जांच की गयी और अंचल अधिकारी महुआडांड द्वारा नदी घाटों और ट्रैक्टर की जांच की गयी. लातेहार जिले में अंचलाधिकारियों द्वारा वाहन चालकों की ई–चालान कि जांच की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.