न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में तेज बारिश और वज्रपात का अनुभव हुआ, जिससे दुर्गा पूजा के मौके पर पंडाल घूमने निकले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा. जिसे लेकर मौसम विभाग ने यह चेतावनी दी है कि बुधवार को भी इसी तरह की मौसम स्थिति बनी रह सकती है, जिससे दुर्गा पूजा के मेले में बाधा आ सकती हैं.
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम से आ रही नमी वाली हवाएं और उत्तर से आ रही सूखी हवाएं टकरा रही है, जिससे वज्रपात की स्थिति उत्पन्न हो रही हैं. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती के कारण भी बारिश होने की संभावना हैं. मौसम विभाग ने लोगों को आगाह किया है कि वह वज्रपात के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लें और खुले स्थानों या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें.
आज का तापमान और बारिश का पूर्वानुमान:
बुधवार को रांची में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान हैं. इसके अलावा शहर में 50 मिमी तक की बारिश दर्ज की जा सकती हैं. पिछले कुछ दिनों में रांची में सामान्य से 17% अधिक बारिश हो चुकी है, जो बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का रिजल्ट हैं.
देशभर में मौसम का हाल:
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, लक्षद्वीप और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हैं. इसके प्रभाव से 9 अक्टूबर के आसपास लक्षद्वीप और दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है, जिससे देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती हैं. उत्तर भारत की बात करें तो दिल्ली में मानसून की विदाई हो चुकी है लेकिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना बनी हुई हैं. दिल्ली में तापमान में गिरावट शुरू हो चुकी है और अगले कुछ दिनों में ठंड दस्तक दे सकती हैं. इसी तरह उत्तर प्रदेश में भी चक्रवाती तूफान की संभावना जताई जा रही है, जिससे कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल सकता हैं.
बिहार और राजस्थान में मौसम:
बिहार में भी बारिश का दौर जारी है, जहां मंगलवार को कई जिलों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए सीतामढ़ी, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, जमुई और लखीसराय जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई हैं. राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद भी मंगलवार को जोधपुर समेत कुछ इलाकों में बारिश हुई. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जो अगले एक-दो दिनों तक जारी रहने की संभावना हैं.
कर्नाटक और दक्षिणी राज्यों में बारिश:
स्काईमेट की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, वहीं कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती हैं. इसके अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी बारिश होने की संभावना बनी हुई हैं.