Monday, Dec 23 2024 | Time 04:31 Hrs(IST)
झारखंड


दुर्गा पूजा में बारिश का सिलसिला रहेगा जारी, 7-8 अक्टूबर तक हल्की बारिश की संभावना, जानें बिहार-झारखंड समेत पूरे देश का मौसम

दुर्गा पूजा में बारिश का सिलसिला रहेगा जारी, 7-8 अक्टूबर तक हल्की बारिश की संभावना, जानें बिहार-झारखंड समेत पूरे देश का मौसम

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: देश के कई हिस्सों में मानसून की विदाई हो चुकी है लेकिन झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और कई अन्य राज्यों में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी रहेगा.  भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का अनुमान जताया है, जिससे दुर्गा पूजा के उत्सव पर खलल पड़ने की आशंका हैं. पंडालों के पट खुलने के साथ ही भक्तों में उमंग है लेकिन बारिश का रुक-रुक कर होना आयोजन में बाधा डाल सकता हैं.

 

दिल्ली में गर्मी बढ़ी

दिल्ली में मानसून की विदाई के साथ ही तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही हैं. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम हैं. आर्द्रता का स्तर 52% से 72% के बीच रहा. IMD ने सोमवार को साफ मौसम की भविष्यवाणी की है और दिन का तापमान 36 डिग्री तक पहुंच सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहेगा.

 

पंजाब में बारिश की संभावना

पंजाब के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश का अनुमान हैं. रविवार को बादलों ने प्रदेश के कई इलाकों में डेरा डाल दिया और कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई. आज भी जालंधर, चंडीगढ़ सहित कुछ क्षेत्रों में मौसम विभाग ने बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान दिया हैं.

 

बिहार में बारिश का सिलसिला जारी

बिहार में मानसून कमजोर पड़ने लगा है लेकिन इसके बावजूद बारिश का दौर जारी रहेगा. राजधानी पटना सहित कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पटना, गोपालगंज, सीवान, सारण, नालंदा, और जहानाबाद जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैं. प्रदेश में बढ़ती उमस भरी गर्मी के बीच यह बारिश कुछ राहत भी प्रदान कर सकती हैं.

 


झारखंड में हल्की बारिश की संभावना


झारखंड में बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम में बदलाव देखा जा रहा हैं. रविवार रात को राजधानी रांची में गरज-चमक के साथ बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है और इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया हैं.

 

केरल के तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

केरल के तीन जिलों—इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड—के लिए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां बहुत भारी बारिश होने का अनुमान हैं. वायनाड जिला प्रशासन ने भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

 

अन्य राज्यों में मौसम का हाल

स्काईमेट वेदर के अनुसार, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैं. वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, और लक्षद्वीप में भी बारिश की संभावना हैं. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी हल्की बारिश संभव हैं. देशभर में बारिश के इन पूर्वानुमानों के चलते कुछ राज्यों में त्योहारों पर इसका असर देखने को मिल सकता है, वहीं अन्य जगहों पर इसे राहत के तौर पर भी देखा जा रहा हैं.

 
अधिक खबरें
ब्लास्टिंग प्वाइंट पर जाने से मना करने पर कर दिया हथियार से हमला, गंभीर रूप से घायल की मौत
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 8:55 PM

दिनाकं -21.12.2024 को मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत चिलगा गॉव से सटे कबरीबाद र्माइंस के निकट दो बाइक पर सवार व्यक्ति को ब्लास्टिंग प्वाइंट पर जाने से सी0सी0एल0 ब्लास्टिंग इचांर्ज वसंता कुमार एवं चिलगा गाँव के धर्मेंद्र यादव द्वारा मना किया गया तो वे दोनो व्यक्ति इनके साथ बहस बाजी करने लगे. इसी बीच चिलगा गांव वालों के सहयोग से उन दोनो को वहां से भगाया गया.

पांडे एवं श्रीवास्तव गिरोह के 13 अपराधियों को पुलिस ने  किया गिरफ्तार, नगद समेत हथियार बरामद
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 8:43 AM

पतरातू से 13 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी पांडे एवं श्रीवास्तव गिरोह से संबंध रखते हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से नगद समेत हथियार बरामद किया गया.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: लिंक रेक अनुपलब्ध होने की वजह से ये ट्रेन रहेगी रद्द, देखें डिटेल्स
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 8:37 PM

लिंक रेक अनुपलब्ध होने की वजह से ट्रेन संख्या 08195 टाटानगर – हटिया मेमू पैसेंजर यात्रा प्रारंभ दिनांक 23/12/2024 को रद्द रहेगी.

बंधु तिर्की, मिथिलेश ठाकुर, विधायक निशात आलम एवं विधायक नीरल पूर्ति ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 8:31 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंधु तिर्की तथा झारखंड के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी.

CM हेमंत और विधायक कल्पना सोरेन ने आर्चबिशप विंसेंट आइंद से की मुलाकात, क्रिसमस पर्व की दी बधाई
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 8:18 AM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने आज पुरुलिया रोड स्थित आर्चबिशप हाउस पहुंचकर आर्चबिशप विंसेंट आइंद से मुलाकात कर उन्हें क्रिसमस पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.