NEWS11 स्पेशलPosted at: नवम्बर 21, 2023 नए फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ वापस आ रही Rajdoot Bike, Bullet को देगी टक्कर
![नए फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ वापस आ रही Rajdoot Bike, Bullet को देगी टक्कर](https://www.news11.live/cms/gall_content/2023/11/2023_11$largeimg21_Nov_2023_190258887.png)
न्यूज11 भारत,
रांची/डेस्कः भारत के लोगों को बाइक चलाना बेहद पसंद है. कोई भी व्यक्ति अपनी जिंदगी की शुरुआत दो-पहिया वाहन चलाने से करता है. बाइक के शौकीन लोगों के जेहन में एक नाम हमेशा रहता है. अपनी दौर में तबाही मचाने वाली मोटरसाइकिल जो माइलेज से लेकर पिकअप में सबका बाप था. जिसे खरीदने के लिए लोग महीनों इंतजार किया करते थे. यहां हम बात कर रहे है राजदूत (Rajdoot) बाइक की. एक समय ऐसा था, जब लोग राजदूत बाइक के दीवाने थे. अपने नाम 'Rajdoot' से फेमस हुई इस बाइक का पूरा नाम Rajdoot Excel-T था. मोटरसाइकिल का डिजाइन को काफी स्लीक और बेसिक बनाया गया था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. देश की शान की सवारी मानी जाने वाली ये मोटरसाइकिल लगभग 30 साल से भी ज्यादा समय तक बाजार में मौजूद रही. इस बाइक का निर्माण एक्सकॉर्ट और यामाहा ने मिलकर बनाया. जिसमें Rajdoot 125cc और Rajdoot GTS 175 शामिल है. आज राजदूत का जिक्र इसलिए चर्चा में है क्योंकि एक बार फिर से ये बाइक भारत की बाजार में वापसी करने वाली है. हालांकि अब एक्सकॉर्ट कंपनी केवल ट्रैक्टर व अन्य कमर्शियल गाड़ियां ही बनाती है. लेकिन अब खबर है कि एक बार फिर नए डिजाइन और टेक्नोलॉजी के साथ राजदूत बाइक को वापस लाने की बात चल रही है. हालांकि राजदूत को लॉन्च करने की बात पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले 1 साल के भीतर ही बाइक को शोकेस किया जाएगा और कुछ ही समय में इसे लॉन्च कर डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी.