न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर नव वर्ष के अवसर पर माँ छिन्नमसतिके मंदिर पहुंचकर अपने मित्रों, सहयोगियों एवं हेल्पिंग हैणडस के सदस्यों के संग मां छिन्नमस्तके की पूजा अर्चना की. साथ ही बोकारो समेत पूरे झारखंड राज्य के सुख समृद्धि खुशहाली के लिए माँ से प्रार्थना की.
मौके पर राजेश ठाकुर ने कहा कि हम सब पिछले 15 वर्षों से नववर्ष के अवसर पर सुबह माँ का दर्शन कर नववर्ष की शुरुआत करते हैं. इस वर्ष हमने माँ से प्रार्थना किया है कि मां की कृपा हम सभी पर बनी रहे. राहुल गांधी के सपने साकार हो और नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खुले. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में सुख समृद्धि आए एवं अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के उदास चेहरे पर मुस्कुराहट आए. झारखंड का मान सम्मान देश और दुनिया के पटल पर दिनोंदिन बढ़े.
इस अवसर पर समाजसेवी गोपाल मुरारका, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव जवाहरलाल महथा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक मिश्रा, गौरव राय, चंद्रपाल चंदानी, पप्पू चौधरी, अनूप पांडे, प्रेम राय, प्रवक्ता संजय सोनी, दीपक जलान, रोहित उपाध्याय, गौरव कुमार, आनंद सोनी, सुशील कुमार, भोलू बरगड़ सहित हेल्पिंग हैंड्स परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे.