न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: राजद के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास पैसा और संसाधन बहुत है. वे शमशान में भी विवाह गीत गा सकते हैं और कब्रिस्तान में भी. किशनगंज सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार चलाने के लिए बहुमत जरूरी है, लेकिन देश चलाने के लिए नैतिक मत भी चाहिए. बीजेपी के पास बहुमत तो है, पर नैतिक मत नहीं है.
मनोज झा ने किसान कानून का जिक्र करते हुए कहा कि गुरु नानक जयंती के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह कानून वापस लेना पड़ा था. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह किसान कानून वापस लेना पड़ा था थिस उसी तरह यह वक्फ कानून भी वापस लेना पड़ेगा. किसी भी व्यक्ति के मजहब के वजूद को छेड़ने की कोशिश जरा भी स्वीकार नहीं की जाएगी.
आगे उन्होंने बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कानून बनाने में तो नहीं थे, लेकिन कानून बनने के बाद गाने वालों में जरूर थे. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भी उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.