न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निवारण के लिए आज रामगढ़ शहर स्थित फुटबॉल मैदान में रामगढ़ जिला पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने इस संबंध में जिले के सभी थाना प्रभारी को आदेश जारी जारी किया है. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में रामगढ़ जिले के थाना ओपी के थाना प्रभारियों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर आम नागरिकों की शिकायत सुनकर समाधान करेंगे.
इससे पहले पुलिस की ओर से 10 सितंबर 2024, 18 दिसंबर 2024 और 22 जनवरी को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पूर्व में लगे जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में सैकड़ों नागरिकों का शिकायत का समाधान पुलिस द्वारा किया गया था.
पुलिस जिला पुलिस द्वारा बुधवार को आयोजित जनशिकायत कार्यक्रम में रामगढ़ जिला के आम नागरिक अपना शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, जिसका निष्पादन त्वरित गति से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान ही किया जाएगा और ऐसे मामले जिनका निष्पादन कार्यक्रम के दौरान नहीं किया जा सकेगा, उन्हें एक निर्धारित समय बताया जाएगा. उस निर्धारित समय अवधि के अंदर प्राप्त शिकायतों का निष्पादन किया जाएगा. सभी जिलेवासियों से जिला पुलिस ने अपील की कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपना शिकायत दर्ज कराएं, जिससे समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके.