न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र में जज की हत्या की साजिश को लेकर एक गुमनाम पत्र ने हड़कंप मचा दिया हैं. इस पत्र में यह दावा किया गया है कि रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद 6 कैदियों ने बिहार के शूटरों से संपर्क कर जज की हत्या के लिए 2 करोड़ रुपये की सुपारी दी हैं.
गुमनाम पत्र में जिन 6 कैदियों के नाम का जिक्र किया गया है, उनमें प्रभु प्रसाद, निवेश कुमार, सोनू पांडे, चन्दन साहू, मनोज चौधरी और अरुण कुमार राय शामिल हैं. पत्र मिलने के बाद पुलिस ने खेलगांव थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.