न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में इलाज के लिए आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों द्वारा प्राप्त शिकायतों के बाद रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर (फाइनेंस) रिम्स योगेंद्र प्रसाद, डिप्टी मेडिकल सुपरीटेंडेंट, रिम्स राजीव रंजन एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय उपस्थित थे. उपायुक्त, मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, ट्रॉमा सेंटर, इमरजेंसी, ब्लड बैंक, एवं विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया गया.
ट्रॉमा सेंटर के मरीजों से उपायुक्त ने की बातचीत, HOD को व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश
उपायुक्त, मंजूनाथ भजन्त्री ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर वहां भर्ती मरीजों से बातचीत की. मरीजों को मिल रही चिकित्सकीय सुविधा एवं अन्य देखरेख के बारे में उन्होंने विस्तार से पूछा. ट्रॉमा सेंटर के हेड ऑफ डिपार्टमेंट प्रदीप कुमार भट्टाचार्य को फोन पर निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कंट्रोल नंबर के माध्यम से दूर दराज के मरीजों के लिए उपलब्ध बेड की जानकारी मुहैया कराने के निर्देश दिये. ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर त्राशा को उपायुक्त ने जमशेदपुर और सदर अस्पताल से रेफर मरीजों को जल्द एडमिट करने के निर्देश दिए.
साफ-सफाई और हाइजीन से किसी भी सूरत पर कंप्रोमाइज ना करें- उपायुक्त, मंजूनाथ भजंत्री
विभिन्न वार्डों और रिम्स परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए उपायुक्त ने सुधार के निर्देश दिए. संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने साफ-सफाई और हाइजीन में किसी भी प्रकार से कंप्रोमाइज न करने को कहा. डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को उपायुक्त ने हाउसकीपिंग एवं साफ सफाई के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
ब्लड बैंक का भी निरीक्षण
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने रिम्स अवस्थित ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया. ब्लड बैंक में उपस्थित विभिन्न ग्रुप के ब्लड एवं जरूरतमंद मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराने की जानकारी ली. उपायुक्त द्वारा बैंक में उपलब्ध ब्लड की जानकारी के लिए प्रभारी दीप नारायण प्रसाद को सॉफ्टवेयर सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया गया. उपायुक्त ने आम लोगों और सिविल सोसाइटी से अनुरोध किया कि वो बढ़-चढ़कर रक्तदान करें.
रिम्स के सभी हेड ऑफ डिपार्टमेंट के साथ होगी बैठक
रिम्स में मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्था हेतु आने वाले 2-3 दिनों में उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा सभी हेड ऑफ डिपार्टमेंट के साथ बैठक की जाएगी. उपायुक्त ने कहा कि सभी डिपार्टमेंट के प्रमुख से उनकी आवश्यकताओं की जानकारी लेते हुए रिम्स में बेहतर व्यवस्था का प्रयास किया जाएगा.