न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: सिरमटोली फ्लाईओवर विवाद और प्रदर्शन मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई हैं. मामले में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव सहित 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ हैं. पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव के अलावा शनि हेंब्रम, मधु रजक, कुंदरसी मुंडा, निरंजना हेरेंज, मनोज कुमार महतो, पवन तिर्की, रवि मुंडा, राहुल तिर्की, आकाश तिर्की, अजय टोप्पो, प्रदीप बेक, राजेश कछाप, बाहा मरांडी, आशीष, राकेश बड़ाइक, विकास मुंडा, नमीत हेंब्रम , चंपा कुजूर , सुनीता मुंडा समेत 21 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया हैं.
बता दें कि 30 मार्च को बैरिकेटिंग तोड़ने और रैंप के गार्डवाल को क्षतिग्रस्त करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई हैं. 150 से ज्यादा अज्ञात का भी जिक्र है, अज्ञात की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है. बैरिकेडिंग तोड़ने के साथ जवान की राइफल छीनने की कोशिश पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और सरकारी काम में बाधा डालने का भी मामला दर्ज किया गया हैं.