क्राइमPosted at: मार्च 29, 2025 रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता,अंतरराज्यीय गैंग के सरगना सहित 11 चढ़े पुलिस के हत्थे, लाखों कैश सहित कई सामान हुए बरामद
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बंगाल सहित कई राज्य में सक्रिय गैंग के लोगों को गिरफ्तार किया है. अंतरराज्यीय गैंग के सरगना सहित 11 चोर पुलिस के हत्थे चढ़े है. गैंग के मास्टरमाइंड धीरज जालान को लालपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. धीरज जलान पर लगभग 40 केस दर्ज. वह पहले भी जेल चुका है. धीरज जलन बाइक,मोबाइल,सहित सामानों की चोरी करने का मास्टरमाइंड है. गिरफ्तार आरोपी के पास 100 मोबाइल, 11 लैपटॉप, 3 कैमरा, के साथ विदेशी करेंसी बरामद हुए है. इसके अलावा 1 लाख 75 हजार कैश सहित अन्य चोरी के सामान की भी बरामदगी हुई है.