न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में हुए लूटकांड और फायरिंग मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस शहर भर में पोस्टर चिपका रही है. वहीं, अपराधियों की जानकारी देने पर इनाम मिलेगा. साथ ही वीडियो जारी कर अपराधियों के बारे में जानकारी देने की अपील की गई है. जानकारी देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा. शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में पोस्टर चिपकाए जा रहा है. सार्वजनिक स्थानों पर वांटेड लिखकर पोस्टर चिपकाए जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
पंडरा ओपी इलाके में लूट और गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने वाले शख्स की तस्वीर सीसीटीवी में कैद होने के साथ ही पुलिस अब आरोपी की जानकारी आम जानो तक पहुंचा रही है. ताकि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो सके. मामले में आरोपी के फोटो का पोस्टर निकाल अब उसे चिपकाए जा रहा है. बता दें कि पुलिस के द्वारा आरोपी की जानकारी देनेवालों को 20 हजार का इनाम भी दिया जाएगा. वही पोस्टर में आरोपी की तस्वीर के साथ ही अधिकारियों और पदाधिकारियों का नंबर भी दिया गया है, जिसपर लोग फोन कर जानकारी दे सकते है. वही इसके साथ ही उनका नाम गुप्त रखा जाएगा.