झारखंड » रांचीPosted at: मार्च 27, 2025 रांची रेलवे सुरक्षा बल को मिली बड़ी सफलता, 40 बोतल शराब के साथ बिहार के युवक को किया गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रेलवे सुरक्षा बल रांची द्वारा चलाए जारे रहे ऑपरेशन सतर्क में उन्हें बड़ी सफलती मिली है. रेलवे सुरक्षा बल ने बिहार में खपाने के लिए ले जा रहे 40 बोतल शराब को जब्त किया है. इसकी कुल कीमत करीब 28,700 रुपए बताई जा रही है. इस मामले में बिहार निवासी अमन राज नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है.