झारखंडPosted at: दिसम्बर 25, 2024 रांची : तमाड़ पुलिस ने अवैध अफीम की फसल को किया विनिष्ट
राज हल्दार//न्यूज़11 भारत
तमाड़/डेस्क: रांची जिला के तमाड़ थाना क्षेत्र के जंगल इलाकों में थाना प्रभारी रौशन कुमार झा ने ग्राम रूगड़ी में लगभग 2 एकड़ में लगे अफीम की खेती को विनिष्ट किया. थाना प्रभारी रौशन कुमार झा ने पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि जिस तरह से अवैध रूप से अफीम की खेती कर शार्ट कट तरीके से रूपए कमाकर नई पीढ़ी को नशे की लत में धकेलने की सोच अब कामयाब नही होगी. पुलिस पुरी तरह से कमर कसी हुई है और इसी क्रम में राहे थाना क्षेत्र में युद्धस्तर पर अवैध अफीम की खेती विनिष्ट करने का कार्य चल रहा है. साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में बैठे अफीम के कारोबार को बढ़ावा देने वाले तस्करों को ये चेतावनी देते हुये कहा कि उनका ये काला मंसुबा इस बार कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.