झारखंडPosted at: जुलाई 12, 2024 रांची के हिंदपीढ़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में गांजा के साथ युवक को किया गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के हिंदपीढ़ी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक युवक को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. युवक उड़ीसा से गांजा लेकर रांची पहुंचा था. वह घूम-घूम कर गांजा सप्लाई करता था. कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हिंदपीढ़ी के नाला रोड से मो कैफ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 750 ग्राम गांजा बरामद किया है. बता दें कि नशे को लेकर रांची पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.