झारखंडPosted at: मार्च 28, 2025 अवैध माइनिंग पर अंकुश को लेकर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध मुहानों को किया गया ब्लास्ट
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: DC विजया जाधव के निर्देश पर जिला प्रशासन बोकारो द्वारा लगातार अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को गठित कमेटी के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के केबीपी परियोजना के बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया के बगरिया ग्राम में अवस्थित अवैध मुहानों (रैट हॉल्स) को ब्लास्ट कर ध्वस्त करने का अभियान चलाया गया. प्रथम चरण में अवैध मुहानों को बंद करने हेतु ड्रिलिंग मशीन के माध्यम से 160 होल्स निर्मित कर कंट्रोल ब्लास्टिंग के माध्यम से ध्वस्त किया गया. उक्त अभियान में उपायुक्त द्वारा गठित संयुक्त जांच समिति के सदस्य वन प्रमंडल विभाग के संदीप कुमार, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह,सीसीएल के अधिकारी, स्थानीय पुलिस बल एवं जिला बल के जवान आदि शामिल थे.