न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की मुख्य सचिव अब नाइ गाडी की सवारी करेंगी. वह नाई गाड़ी स्कोडा सुपर्ब होगी. इसकी कीमत करीब 62.67 लाख है. इसके अवाला उनके कारकेड में दो न्यू टॉप मॉडल महिंद्रा बोलेरो को भी शामिल किया जाएगा.इसकी कीमत करीब 12.50 लाख है. पदवर्ग समिति ने ने इसकी अनुशंसा की है. इस समिति की अध्यक्ष मुख्य सचिव है. वहीं इसके सदस्य वित्त सचिव, कार्मिक सचिव, विकास आयुक्त और योजना विकास सचिव हैं. जो दो न्यू टॉप मॉडल महिंद्रा बोलेरो को मुख्य सचिव के कारकेड में शामिल किया गया है, उन्हें प्रशासनिक कार्यों के लिए उपयोग किया जाएगा.
नई टोयोटा कैमरी CM की सुरक्षा कारकेड में होगी शामिल
नई टोयोटा कैमरी को सीएम की सुरक्षा कारकेड में शामिल करने की भी अनुशंसा कीगई है. इसकी कीमत करीब 54.61 लाख है. इसके अलावा, जिन भी वाहनों को रद्दीकरण के योग्य माना गया है, उसकी नीलामी की जाएगी और कोषागार में जमा किया जाएगा. नीलामी की कार्रवाई जेम पोर्टल द्वारा की जाएगी. अगर वाहन जेम पोर्टल में उपलब्ध नहीं होते हैं तो तो अधिसूचित झारखंड प्रोक्योरमेंट ऑफ गुड्स एंड सर्विस मैनुअल के तहत वित्त विभाग द्वारा क्रय की प्रक्रिया की जाएगी.
मंत्रिमंडल सचिवालय के लिए खरीदी जाएगी टोयोटा वेलफायर
टोयोटा वेलफायर वाहन की खरीद की भी अनुशंसा की गई है. इसकी कीमत की शुरुआत करीब 1.38 करोड़ रुपए से होती है. इसे मंत्रिमंडल सचिवालय के लिए खरीदा जाएगा. ऐसा इसलिए किया गया ताकि नयाचार कार्यों को सुविधाजनक बनाया जा सके. झारखंड सरकार ने यह कदम प्रशासनिक कार्यों को और अधिक सुसंगत और प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया है.