न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल के साथ आज उनके कार्यालय में रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (RBML) की झारखंड राज्य टीम के साथ राज्य और पूर्वी सिंहभूम में प्रस्तावित विकास योजना पर एक बैठक हुई. RBML दो प्रतिष्ठित ब्रांडों, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और ब्रिटिश पेट्रोलियम (BP) के बीच एक संयुक्त उद्यम है, जो एक अत्याधुनिक ईंधन खुदरा बुनियादी ढांचा बनाने के लिए तैयार है, जो उभरते भारत की ऊर्जा और गतिशीलता की बढ़ती मांगों को पूरा करने में मदद करेगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज देश भर में पेट्रो आउटलेट के नेटवर्क का विस्तार कर रही है, जिसमें उन्नत गतिशीलता और नई पीढ़ी के वैकल्पिक ईंधन जैसे संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी), तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी), इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट आदि शामिल हैं.
रणनीतिक गठजोड़ के अवसर तलाश रही है आरबीएमएल
वर्तमान में इसके देशभर में करीब 1500 रिटेल आउटलेट फैले हुए हैं. झारखंड में ही तीन से पांच साल की अवधि में 110 पेट्रो आउटलेट स्थापित करने की योजना है. अब तक 50 आउटलेट जनता के लिए चालू हो गए हैं और बाकी 60 आउटलेट प्रस्तुतिकरण और अनुमोदन के विभिन्न स्तरों पर हैं. आरबीएमएल पूर्वी सिंहभूम में जहां भी उपलब्ध हो, भूमि पार्सल में पेट्रो आउटलेट स्थापित करने के लिए सरकारी निकायों और अन्य एजेंसियों के साथ रणनीतिक गठजोड़ के अवसर तलाश रहा है. रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड की ओर से राजीव जोशी, झारखंड स्टेट हेड, जेसु मैथ्यू, स्टेट बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, अनिर्बान दुबे, नेटवर्क डेवलपमेंट मैनेजर, कोल्हान, लोकेश परमार, एरिया मैनेजर और संतोष सिंह, प्रोजेक्ट हेड ने आज उपायुक्त से मुलाकात की. उन्हें जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया क्योंकि यह कई लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने जा रहा है. बैठक का संचालन रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के झारखंड एवं बिहार के राज्य समन्वयक पदाधिकारी रजनीश कुमार ने किया.