न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'तुम्बाड़' को अब 6 साल बाद फिर से थिएटर्स में रिलीज किया गया है. इस बार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और इसके पहले वीकेंड का कलेक्शन पिछले आंकड़ों को पछाड़ते हुए डबल से भी ज्यादा हो गया है.
फिल्म की जबरदस्त कमाई:
'तुम्बाड़' की री-रिलीज ने पहले दिन शुक्रवार को 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 2.65 करोड़ रुपये हो गया, और रविवार को फिल्म की कमाई 3.04 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इस तरह, फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन री-रिलीज के पहले वीकेंड में 7.34 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 2018 में इसके फर्स्ट वीकेंड का कलेक्शन 3.25 करोड़ रुपये था.
मार्केटिंग की स्मार्ट स्ट्रेटेजी:
फिल्म की री-रिलीज पर शानदार कमाई की वजह मेकर्स की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी भी रही. 'तुम्बाड़' के मेकर्स ने फिल्म की री-रिलीज के लिए नया पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किया, जो दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना. इसके अलावा, फिल्म के हीरो और प्रोड्यूसर सोहम शाह ने भी फिल्म के री-रिलीज के प्रमोशन के लिए कई इंटरव्यूज दिए, जिससे फिल्म की चर्चा और भी बढ़ गई.
आने वाले दिनों की उम्मीद:
फिल्म के ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को भी 'तुम्बाड़' का कलेक्शन शानदार रहने की उम्मीद है. जिस तरह से फिल्म की री-रिलीज ने दर्शकों का ध्यान खींचा है, इसके पूरा चांस है कि यह ऑरिजिनल रिलीज से भी अधिक कलेक्शन कर सके.