न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: दुबई का अबू धाबी इन दिनों बॉलीवुड सितारों की चमक से भरा हुआ है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर साउथ सिनेमा तक, सभी बड़े सितारे IIFA अवॉर्ड्स में धूम मचाने पहुंचे हैं. इस इवेंट में कई प्रमुख कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि अन्य को उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया गया.
शाहरुख खान व विक्की कौशल बने होस्ट
आईफा अवॉर्ड्स में बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान ने विक्की कौशल के साथ होस्टिंग की और हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनकी कॉमिक टाइमिंग और सरल व्यक्तित्व ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके अलावा, उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला. बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार रानी मुखर्जी को दिया गया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल की बेस्ट फिल्म कौन सी थी?
आइए, देखते हैं अवॉर्ड विजेताओं की पूरी सूची:
बेस्ट फिल्म: एनिमल भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा
बेस्ट डायरेक्टर: विधु विनोद चोपड़ा - 12वीं फेल
बेस्ट एक्टर: शाहरुख खान - जवान
बेस्ट एक्ट्रेस: रानी मुखर्जी - मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: अनिल कपूर - एनिमल
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: शबाना आजमी - रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल: बॉबी देओल - एनिमल
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन: प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, अशिम केमसन, हर्षवर्धन रामेश्वर - एनिमल
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): भूपिंदर बब्बल - अर्जन वैली - एनिमल
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): शिल्पा राव - चलेया - जवान
IIFA 2024 स्पेशल अवॉर्ड्स:
भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट्स: हेमा मालिनी
डेब्यूटेंट ऑफ द ईयर: अलिजेह अग्निहोत्री
बेस्ट स्टोरी: इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान, सुमित रॉय - रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
बेस्ट सॉन्ग: सिद्धार्थ सिंह और गरिमा वहल - सतरंगा - एनिमल
'पोन्नियिन सेल्वन' ने मचाई धूम
साउथ सिनेमा भी पीछे नहीं रहा. अवॉर्ड नाइट के पहले दिन ऐश्वर्या राय और मणि रत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन' ने धूम मचाई, वहीं रजनीकांत की 'जेलर' भी शानदार रही. साउथ में अवॉर्ड्स तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम श्रेणियों में बांटकर सेलेब्स को सम्मानित किया गया. आइए, जानते हैं साउथ सिनेमा के विजेताओं की सूची:
तमिल सिनेमा:
बेस्ट फिल्म: जेलर
बेस्ट फिल्म डायरेक्टर: मणि रत्नम - पोन्नियिन सेल्वन 2
बेस्ट एक्ट्रेस: ऐश्वर्या राय: पोन्नियिन सेल्वन 2
बेस्ट एक्टर: विक्रम चियान: पोन्नियिन सेल्वन 2
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: सहासरा श्री: चिट्ठा