न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक हाई प्रोफाइल कपल ने बड़ी ठगी का खुलासा किया हैं. इन्फोसिटी पुलिस ने इस शातिर बंटी-बबली को गिरफ्तार किया है, जिन्होनें कई व्यापारियों, बिल्डरों, खदान मालिकों और मल्टीनेशनल कंपनियों के अधिकारियों से करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी की हैं. इस कपल की पहचान हंसिता अभिलिप्सा और उसके साथी अनिल मोहंती के रूप में की गई हैं.
कैसे शुरू हुआ ठगी का खेल?
दरअसल, 38 साल की हंसिता अभिलिप्सा ने अपने शिकारों को विश्वास में लेने के लिए ऊंची-ऊंची कनेक्शन का दावा किया. वह राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कथित रिश्तों का हवाला देकर अपने लक्ष्यों से फर्जी वादे करती थी. हंसिता ने अपनी तस्वीरों में हेरफेर कर यह दिखाया कि उसके सीएजी और ओडिशा के मुख्य सचिव मनोज आहूजा जैसे प्रमुख अधिकारियों से गहरे रिश्ते हैं. इस धोखाधड़ी के जरिए उसने लोगों को लुभाया और उनसे बड़े फर्जी वादे किए. इतना ही नहीं हंसिता में खुद को बड़े व्यापारियों या राजनेताओं की पत्नी के रूप में भी पेश किया है ताकि अपनी विश्वसनीयता को बढ़ा सकें.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को भुवनेश्वर के पाटिया इलाके से गिरफ्तार किया और उन्हें अदालत में पेश किया. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं.