न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गैंगस्टर अमन साहू से जुड़ा अपराधी मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा के खिलाफ झारखंड पुलिस ने रेड नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सुनील मीणा पिछले दो साल से मलेशिया में रह कर गैंग को संचालित कर रहा है. वह अमन साहू गैंग में दूसरा स्थान रखता है. साथ ही उसके जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी करीबी संबंध है. मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के घडसाना का रहने वाला मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. सुनील मीणा का पासपोर्ट झारखंड पुलिस ने ब्लॉक करा दिया है. पिछले डेढ़ साल में झारखंड पुलिस ने अमन साहू गिरोह पर कार्रवाई करते हुए गैंग से जुड़े 33 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया था.
मलेशिया के कुआलालमपुर से अमन साहू गैंग को ऑपरेट करने वाला मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विश्वस्त लोगों में रह चुका है. मलेशिया में ही वह गैंगस्टर रोहित गोदारा, गोल्डी बरार और संपत नेहरा के जरिए लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में आया था. इसके बाद वह लॉरेंस और अमन साहू के इशारे पर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया. उसने झारखंड सहित राजस्थान, हरियाणा व पंजाब में हत्या, रंगदारी और फायरिंग जैसे घटनाओं को अंजाम दिया.