Friday, Sep 20 2024 | Time 05:43 Hrs(IST)
 logo img
शिक्षा-जगत


सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जाने आवेदन की प्रक्रिया और अंतिम तिथि

सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जाने आवेदन की प्रक्रिया और अंतिम तिथि

 न्यूज़ 11 भारत 


रांची/डेस्क: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने दिसंबर 2024 में होने वाली सीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर 2024 से लेकर 16 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा.


परीक्षा का आयोजन और शिफ्ट


सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी.


आवेदन शुल्क और भुगतान की प्रक्रिया


जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए एक पेपर का शुल्क ₹1000 है, जबकि दोनों पेपर के लिए ₹1200 देना होगा. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए ₹500 और दो पेपर के लिए ₹600 शुल्क देना होगा. फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यमों, जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.


आवेदन के समय ध्यान रखने योग्य बातें


उम्मीदवारों को आवेदन से पहले सूचना बुलेटिन को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. सभी विवरण सही ढंग से भरें और आवेदन में दिए गए निर्देशों का पालन करें. एक से अधिक बार आवेदन करने पर कैंडिडेट का आवेदन रद्द किया जा सकता है.


फॉर्म भरने की प्रक्रिया


फॉर्म भरने के लिए ctet.nic.in पर जाएं और 'Apply Online' लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन नंबर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. सभी जानकारी सही से भरने के बाद परीक्षा शुल्क जमा करें और फॉर्म का प्रिंट निकालना न भूलें.

अधिक खबरें
NEET की परीक्षा में किया था ऑल इंडिया टॉप, हॉस्टल में पढ़ने के दौरान कर ली खुदकुशी
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:32 AM

पंजाब के मुक्तसर जिले से एक एमडी छात्र की आत्महत्या कर लेने की खबर सामने आ रही है, ये मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली से पीजी का पढ़ाई कर रहा था

बिहार की बेटी अलंकृता साक्षी को Google ने 60 लाख रुपये का दिया पैकेज
सितम्बर 11, 2024 | 11 Sep 2024 | 12:22 PM

गूगल ने बिहार की एक बेटी अलंकृता साक्षी को 60 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर नियुक्त किया है. यह खबर नवगछिया के सिमरा गांव की रहने वाली अलंकृता के परिवार के लिए खुशी का अवसर बनी है.

एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा 2024: परिणाम जारी, जानें कैसे करें चेक
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 10:52 AM

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) टियर-1 परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अपना परिणाम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

परीक्षार्थी इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे JSSC CGL परीक्षा का एडमिट कार्ड
सितम्बर 05, 2024 | 05 Sep 2024 | 2:34 AM

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि घोषित कर दी है. बता दें कि परीक्षार्थी 17 सितंबर 2024 से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर उपलब्ध होगा.

सीबीएसई ने 2025 के लिए 10वीं और 12वीं के सैम्पल पेपर किए जारी, परीक्षा की तैयारी में छात्रों को मिलेगी  मदद
सितम्बर 02, 2024 | 02 Sep 2024 | 12:26 PM

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025 की बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं कक्षाओं के सैम्पल पेपर जारी कर दिए हैं. ये पेपर खास तौर पर स्किल्ड विषयों के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें आईटी, ऑटोमोटिव, टूरिज़्म, एग्रीकल्चर, मार्केटिंग, और फूड प्रोडक्शन शामिल हैं.