Friday, Jan 10 2025 | Time 00:00 Hrs(IST)
झारखंड


यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोयलांचल के यात्रियों के लिए राहत की खबर! अब धनबाद से चलेगी गया-कोयंबत्तूर स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोयलांचल के यात्रियों के लिए राहत की खबर! अब धनबाद से चलेगी गया-कोयंबत्तूर स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: अब धनबाद से भी कोयंबत्तूर जाने वाली स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिल रही हैं. गया और कोयंबत्तूर के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 03679/03680) का परिचालन अब धनबाद से होगा. यह निर्णय गया जंक्शन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों को देखते हुए लिया गया हैं. रेलवे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, ट्रेन के रूट में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, यह ट्रेन प्रयागराज, छिवकी, जबलपुर, नागपुर, वरंगल, विजयवाड़ा, काटपाड़ी और सेलम होते हुए कोयंबत्तूर जाएगी. 
 
धनबाद से ट्रेन का संचालन कब से होगा?
ट्रेन संख्या 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 जनवरी, 2025 से शुरू होगा और यह प्रत्येक शनिवार को चलेगी (25 जनवरी, 1 और 8 फरवरी 2025 को छोड़कर). वहीं ट्रेन संख्या 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन 21 जनवरी, 2025 से प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा (28 जनवरी, 4 और 11 फरवरी 2025 को छोड़कर). 
 
ट्रेन का शेड्यूल और ठहराव
यह स्पेशल ट्रेन गया और कोयंबत्तूर के बीच पहले की तरह अपनी नियमित टाइमिंग पर चलेगी. धनबाद से 18 जनवरी, 2025 से ट्रेन संख्या 03679 हर शनिवार को 16:10 बजे खुलेगी औए नेसुब गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा होते हुए 19:30 बजे गया पहुंचेगी. यहां से यह 19:35 बजे कोयंबत्तूर के लिए रवाना होगी.
 
वहीं, वापसी में 21 जनवरी, 2025 से गाड़ी संख्या 03680 कोयंबत्तूर से हर मंगलवार को सुबह 07:50 बजे खुलेगी. यह ट्रेन गुरुवार को 08:55 बजे गया पहुंचेगी और 09:00 बजे वहां से प्रस्थान कर 10:25 बजे कोडरमा, 11:00 बजे हजारीबाग रोड, 11:18 बजे पारसनाथ, 11:48 बजे नेसुब गोमो होते हुए 13:00 बजे धनबाद पहुंचेगी. 
 
डेहरी ऑन सोन पर भी ठहराव
इस स्पेशल ट्रेन में डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया हैं. गाडी संख्या 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल 20:40 बजे डेहरी ऑन सों रुकेगी जबकि ट्रेन संख्या 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल 06:48 बजे डेहरी ऑन सोन रुकते हुए आगे बढ़ेगी. 
 
रेलवे यात्रियों के लिए विशेष सुविधा
गया जंक्शन पर पुनर्विकास कार्य के कारण यात्रियों को अब धनबाद से यात्रा करने का नया विकल्प मिलेगा. साथ ही इस ट्रेन के नए शेड्यूल के कारण कोयलांचल क्षेत्र के लोग अब आसानी से दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों में यात्रा कर सकेंगे. 
 
 
अधिक खबरें
CM हेमंत सोरेन ने मीडिया अस्पताल में की पूर्व मंत्री कड़िया मुंडा से की मुलाकात,उनके स्वास्थ का लिया हाल-चाल
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:42 PM

सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्र मंत्री कड़िया मुंडा से रांची के मेडिका अस्पताल में की मुलाकात. सीएम ने उनके सेहत का हाल-चाल लिया और उनके परिजनों से भी मुलाकात की.

भाजपा कार्यालय पहुंचे केंद्रीय कोयला मंत्री जी कृष्ण रेड्डी, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:32 PM

केंद्रीय कोयला मंत्री जी कृष्ण रेड्डी आज देर शाम प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे. जी कृष्ण रेड्डी झारखंड के सरकारी दौरे पर रांची आए हैं. प्रदेश कार्यालय में उनका स्वागत क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू सहित प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, प्रदेश कार्यालय मंत्री हेमंत दास, राकेश भास्कर, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, युवा मोर्चा अध्यक्ष शशांक राज, अन्य ने किया. जी कृष्ण रेड्डी ने कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक चर्चा की.

कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, नववर्ष की दी शुभकामनाएं
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:24 PM

आज पोड़ैयाहाट विधायक सह नेता विधायक दल (कांग्रेस) प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकत की एवं मिलकर उन्हें नववर्ष की बधाई व् शुभकामनायें दी. साथ ही इंडिया गठबंधन के द्वारा किये गए मइंया योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 रु किये जाने के चुनावी वादे की पहली किश्त जारी करने पर बधाई दी.

10 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रदेश कार्यालय में ग्रहण करेंगे BJP की सदस्यता
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:12 PM

उड़ीसा के निवर्तमान राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी कल 10 जनवरी को 12.15बजे पूर्वाह्न प्रदेश कार्यालय में भाजपा की विधिवत सदस्यता ग्रहण करेंगे. रघुवर दास राज्यपाल पद के शपथग्रहण के पूर्व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था. राज्यपाल से इस्तीफा देने के बाद रघुवर दास फिर से सक्रिय राजनीति में आ रहे हैं.

मनरेगा के तहत वर्षवार मजदूरी दर में वृद्धि करने हेतु आवश्यक योजना का गठन करें: दीपिका पांडे सिंह
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:04 PM

मनरेगा के तहत वर्षवार मजदूरी दर में वृद्धि करने हेतु आवश्यक योजना का गठन किया जाएगा. इसको लेकर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की अध्यक्षता में एफ०एफ०पी० भवन के प्रथम तल स्थित सभागार में सम्पन्न समीक्षात्मक बैठक की. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मनरेगा योजना के तहत विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में किए गए रोजगार सृजन एवं योजनाओं की पूर्णता के समरूप वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी लक्ष्य प्राप्त करने का कार्य करें.