न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अब धनबाद से भी कोयंबत्तूर जाने वाली स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिल रही हैं. गया और कोयंबत्तूर के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 03679/03680) का परिचालन अब धनबाद से होगा. यह निर्णय गया जंक्शन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों को देखते हुए लिया गया हैं. रेलवे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, ट्रेन के रूट में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, यह ट्रेन प्रयागराज, छिवकी, जबलपुर, नागपुर, वरंगल, विजयवाड़ा, काटपाड़ी और सेलम होते हुए कोयंबत्तूर जाएगी.
धनबाद से ट्रेन का संचालन कब से होगा?
ट्रेन संख्या 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 जनवरी, 2025 से शुरू होगा और यह प्रत्येक शनिवार को चलेगी (25 जनवरी, 1 और 8 फरवरी 2025 को छोड़कर). वहीं ट्रेन संख्या 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन 21 जनवरी, 2025 से प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा (28 जनवरी, 4 और 11 फरवरी 2025 को छोड़कर).
ट्रेन का शेड्यूल और ठहराव
यह स्पेशल ट्रेन गया और कोयंबत्तूर के बीच पहले की तरह अपनी नियमित टाइमिंग पर चलेगी. धनबाद से 18 जनवरी, 2025 से ट्रेन संख्या 03679 हर शनिवार को 16:10 बजे खुलेगी औए नेसुब गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा होते हुए 19:30 बजे गया पहुंचेगी. यहां से यह 19:35 बजे कोयंबत्तूर के लिए रवाना होगी.
वहीं, वापसी में 21 जनवरी, 2025 से गाड़ी संख्या 03680 कोयंबत्तूर से हर मंगलवार को सुबह 07:50 बजे खुलेगी. यह ट्रेन गुरुवार को 08:55 बजे गया पहुंचेगी और 09:00 बजे वहां से प्रस्थान कर 10:25 बजे कोडरमा, 11:00 बजे हजारीबाग रोड, 11:18 बजे पारसनाथ, 11:48 बजे नेसुब गोमो होते हुए 13:00 बजे धनबाद पहुंचेगी.
डेहरी ऑन सोन पर भी ठहराव
इस स्पेशल ट्रेन में डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया हैं. गाडी संख्या 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल 20:40 बजे डेहरी ऑन सों रुकेगी जबकि ट्रेन संख्या 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल 06:48 बजे डेहरी ऑन सोन रुकते हुए आगे बढ़ेगी.
रेलवे यात्रियों के लिए विशेष सुविधा
गया जंक्शन पर पुनर्विकास कार्य के कारण यात्रियों को अब धनबाद से यात्रा करने का नया विकल्प मिलेगा. साथ ही इस ट्रेन के नए शेड्यूल के कारण कोयलांचल क्षेत्र के लोग अब आसानी से दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों में यात्रा कर सकेंगे.