झारखंड » रांचीPosted at: जनवरी 26, 2025 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, शक्ति नाथ लाल दास ने किया ध्वजारोहण
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. इस मौके पर विकास मंदिर समिति झारखंड के अध्यक्ष शक्ति नाथ लाल दास ने ध्वजारोहण किया. जिसके बाद प्राचार्य ललन कुमार द्वारा अतिथियों का परिचय कराया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा- हमारे जीवन में अनुशासन का अहम स्थान हैं. परिवार समाज या देश को चलाने के लिए इसकी आवश्यकता होती हैं.इसलिए 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया. उन्होंने बताया कि भारत ही एक ऐसा देश है, जहां देश को माता कहकर पुकारा जाता हैं. उन्होंने बताया कि देश को आगे बढ़ाने के लिए एक दूसरे के प्रति समर्पण, अनुशासन तथा आदर का भाव होना चाहिए. वही माध्यमिक खंड के छात्रों द्वारा आकर्षक पिरामिड की रचना की गई. वही झारखंड की संस्कृति की झलक दिखाते हुए माध्यमिक खंड की छात्राओं ने मोहक नृत्य प्रस्तुत किया.