न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः अमीर लोग अपना पैसा का निवेश समान्यतः सोना, चांदी शेयर खरीदने में लगाते हैं, जमीन या कोई प्रोपर्टी खरीदने में अपना पैसा निवेश करते हैं और उन्हें गाढ़ी कमाई भी होता है लेकिन इण्डिया के अमीर लोग एक ऐसे जगह अपने पैसों को निवेश कर रहे हैं जिसमें उन्हें काफी मुनाफा हो रहा है. नाइट फ्रैंक इण्डिया की रिपोर्ट बताती है कि देश के अमीर व्यक्ति अपनी निवेश योग्य संपति का सतरह प्रतिशत लग्जरी आईटम के वस्तुओं में निवेश करते हैं.
रियल एसेट्स सलाहकार नाईट फ्रैंक द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट बीते बुधवार को 'द वेल्थ रिपोर्ट 2024' के अनुसार अमीर व्यक्तियों की पहली पसंद महंगी घड़ियों पर निवेश की शौक होती है, दूसरे नंबर पर कलाकृतियां और आभूषण होते हैं.
निवेश का पहली पसंद -
नाईट फ्रेंक इण्डिया के अनुसार देश के धनी व्यक्ति लग्जरी सम्पतियों पर खूब निवेश कर रहे हैं. उनका लग्जरी घड़ियों पर निवेश का उनका पहला विकल्प बना हुआ है. उसके बाद कलाकृतियों के समान और आभूषण पर निवेश कर रहे हैं. चौथे स्थान पर क्लसिकल कारें और लग्जरी हैण्ड बैग, विस्क्की, वाइन, रंगीन हीरे, फर्नीचर, सिक्कों का स्थान है. हालांकि वैश्विक स्तर पर अमीर लोग लग्जरी घड़ी और क्लासिक कारें उनकी पसंद है.
नाईट फ्रैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के अनुसार, 'भारत के अमीर लोग लम्बे अरसे से संग्रहनीय वस्तुओं के प्रति अपनी रूचि दिखाते हुए इस वस्तुओं पर काफी निवेश किया है और उन्हें रिटर्न के तौर पर इन वस्तुओं से काफी मुनाफा हुआ है. भारत के अमीर व्यक्ति इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि दुर्लभ वस्तुओं की मांग बढ़ती जा रही है और उन वस्तुओं पर निवेश कर गाढ़ी कमाई भी कर रहे हैं.