झारखंडPosted at: अक्तूबर 20, 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले इंडी गठबंधन में दरार, जयप्रकाश पटेल दिल्ली रवाना
कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ करेंगे बैठक
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधान सभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे राज्य में गरमा गर्मी देखने को मिल रही है. जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. वहीं दूसरी तरफ अब इंडी गठबंधन में घमासान देखने को मिल रहा है. जानकारी के लिए बता दें, कल आरजेडी जेएमएम और कांग्रेस से गुस्सा थी. वहीं आज कांग्रेस पार्टी के जयप्रकाश पटेल जेएमएम से गुस्सा है. बताया जा रहा है कि ये नाराजगी मांडू सीट को लेकर है. जानकारी के लिए बता दें, इस बार मांडू सीट से जेएमएम ने अपने प्रतियाशी को खड़ा किया है. जिस वजह से ये मामला सामने आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ ये भी खबर निकल के सामने आई है कि आज जेपी भी पटेल दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. जहां वो कांग्रेस के बड़े और मुख्य नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान वह आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत करेंगे.