राजनीतिPosted at: फरवरी 23, 2025 महज तीन मिनट में सम्पन्न हुई राजद विधायक दल की बैठक
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बजट सत्र को लेकर महज तीन मिनट में राजद विधायक दल की बैठक संपन्न हो गई. इस बैठक में ना तो संजय सिंह यादव आए और ना ही विश्रामपुर विधायक नरेश सिंह पहुंचे. सबसे पहले बैठक में राजद विधायक सुरेश पासवान आए और फिर मंत्री संजय प्रसाद यादव आए. दोनों ने लोगों से मुलाकात की और फिर चले गए.