झारखंडPosted at: अप्रैल 19, 2025 अपने ही सरकार पर बरसे राजद के प्रदेश महासचिव कहा- विदेश दौरा में उद्योग मंत्री को दरकिनार करना ठीक नहीं
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सरकार में शामिल राजद के एक बड़े नेता ने खुद की सरकार पर बरस गए हैं. राजद के प्रदेश महासचिव का एख बयान आया है उन्होने कहा है कि उद्धोग मंत्री को विदेश यात्रा में दरकिनार किया जाना ठीक नहीं है. उन्होने कही इसके लिए दिल में पीड़ा है. ये भी सरकार से पूछा कि अगर सत्यानंद भोगता होते तो जाते कि नहीं.