न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तराखंड के देहरादून में एक भीषण सड़क हादसे हुआ, जहां सभी छात्र देर रात शहर में घूमने निकले थे. यह हादसा ओएनजीसी चौक के पास देर रात हुआ, जब एक तेज रफ्तार इनोवा कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई. यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसकी छत तक उखड़ गई. इस हादसे में 6 छात्रों की जान चली गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि कार में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के छात्र सवार थे. टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
जानकरी के मुताबिक कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद बोनट ट्रक के पीछे चिपक गया और फिर कार करीब 100 मीटर दूर जाकर एक पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना के बाद का दृश्य दिल दहला देने वाला था और कार में फंसे छात्रों की हालत बेहद खराब थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि एक युवक गंभीर हालत में था, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
मृतकों की पहचान
पुलिस ने मृतकों की पहचान गुनीत (19), कामाक्षी (20), कुणाल कुकरेजा (23), नव्या गोयल (23), अतुल अग्रवाल (24) और ऋषभ जैन (24) के रूप में की हैं. सभी छात्र देहरादून और हिमाचल के निवासी थे. गंभीर रूप से घायल युवक सिद्धेश अग्रवाल (25) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही हैं. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी हैं.