न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क:ठगों द्वारा ठगी के नित नए-नए तरीके ईजाद किये जाते हैं.उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक ऐसी दुल्हन को पकड़ा गया है जो शादी के बहाने कुंवारें लड़कों को लूटा करती थी. वह कुंवारे लड़कों को ढूंढकर उन्हें झांसे में लेकर ठगती और उनका कीमती सामान लेकर गायब हो जाती थी. पुलिस ने इस लुटेरी दुल्हन के साथ उसके 6 अन्य साथियों को भी पकड़ा हैं, पकड़े गए 6 लोगों में से 4 महिला सदस्य हैं.
ठगी करने का इनका तरीका काफी प्लानिंग से पूरा किया जाता था. इनके गैंग के सदस्य पहले ऐसे लड़कों की रेकी करते जिनकी शादी नहीं हो रही हो. फिर उन्हें शादी का रिश्ता भेज कर झांसे में लिया जाता शादी कराने के एवज में इनसे पैसों की मांग की जाती थी. पैसे मिलने के बाद लड़की से शादी करा दी जाती फिर लड़की दो-तीन दिनों में सबका विश्वास जीतने की कोशिश करती. फिर मौका पा कर सबके खाने में नशीला पदार्थ मिला कर बेहोश कर देती. उसके बाद घर से पैसे और जेवरात लेकर फरार हो जाती. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. इससे पहले कितने और लोगों को इन्होनें फांसा है इसकी जांच भी कर रही है.