न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पिछले तीन दिनों से लगातार झारखंड में भारी हो रही है. इसी बीच सिधवार-सांकी रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा चट्टान गिर गया. जिसकी वजह से एक इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके बाद रेलवे प्रबंधन ने रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेजा.
जानकारी के अनुसार, सिधवार-सांकी रेलखंड के बीच टनल नंबर दो के पास ऊपर से एक बड़ी चट्टान रेलवे ट्रैक पर अचानक आ गिरी. चट्टान की चपेट में आकर सांकी से बरकाकाना लौट रही इंजन के आगे हिस्से में फंसकर चट्टान घसीटती हुई टनल के अंदर चली गई. हालांकि, कोई बड़ा हादसा हो सकता था. गनीमत यही रही कि बड़ा हादसा होते-होते रह गया.
चट्टान गिरने की वजह से रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है. जिसको देखते हुए उस रुट से आने वाली सभी ट्रेनों के रुट में बदलाव कर दिया गया है. बता दें कि पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस और आसनसोल-हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस शामिल हैं.