अमित कुमार/न्यूज 11 भारत
रोहतास/डेस्क: रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदू गांव में शनिवार की शाम दर्दनाक हादसा हो गया. सोन नदी में नहाने गए पांच बच्चे डूब गए, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है, दो बच्चों को ग्रामीणों ने बचा लिया, जबकि एक बच्ची की तलाश अब भी जारी है
गृहप्रवेश समारोह के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बांदू गांव निवासी नरेश कहार के नवनिर्मित घर का गृह प्रवेश शुक्रवार, 25 अप्रैल को संपन्न हुआ था. इस मौके पर दूर-दराज से कई रिश्तेदार गांव आए हुए थे. शनिवार को दोपहर बाद करीब चार बजे, उन्हीं रिश्तेदारों के पांच बच्चे पास बह रही सोन नदी में नहाने के लिए चले गए.
गहरे पानी में फिसले बच्चे, मची अफरा-तफरी
नहाने के दौरान एक बच्ची अचानक गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. उसे बचाने के प्रयास में अन्य बच्चे भी पानी में फंसते चले गए. इसी बीच, पास में मौजूद एक ग्रामीण की नजर बच्चों पर पड़ी. उसने तत्परता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद दो बच्चों को बाहर निकाल लिया और उनकी जान बचाई.
दो बच्चियों की दर्दनाक मौत, एक लापता
घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों के सहयोग से काफी प्रयास के बाद दो बच्चियों के शव निकाले गए. मृतकों में झारखंड के जपला निवासी अरविंद कहार की 12 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी और औरंगाबाद जिले के मोहन चंद्रवंशी की 17 वर्षीय पुत्री रुचि कुमारी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में बेलगाम अपराधियों ने चावल के बड़े व्यवसायी की चाकू मारकर हत्या
लापता बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस
ग्रामीणों द्वारा बचाए गए दो बच्चों की पहचान छह वर्षीय पलक कुमारी और छह वर्षीय मोहित कुमार के रूप में हुई है. दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं, एक बच्ची, दिव्या कुमारी, का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. घटना की सूचना पाकर नौहट्टा थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्ची की खोजबीन का काम तेजी से जारी है.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
नौहट्टा थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि अब तक दो बच्चियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. तीसरी बच्ची की तलाश में पुलिस और गोताखोरों की टीम जुटी हुई है. प्रशासन ने घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया है और राहत व बचाव कार्यों को तेज कर दिया गया है.
गांव में मातम पसरा
इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे बांदू गांव में मातम का माहौल है. नवनिर्मित घर के खुशी के माहौल में अचानक दुख की ऐसी घड़ी आई कि पूरा गांव गमगीन हो गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.