न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची मण्डल मे आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन सतर्क के तहत शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम मे शनिवार (21 नवंबर) को आरपीएफ पोस्ट रांची के निरीक्षक शिशुपाल कुमार अपनी टीम के साथ एवं फ्लाइंग टीम रांची रेलवे स्टेशन रांची के पार्सल ऑफिस के पास एक संदिग्ध को भारी बैग के साथ घूमते पायाl. संदेह होने पर उसके बैग की जांच की गई और 06 अदद प्रतिबंधित शराब बरामद किया गया.
नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शंभू कुमार उम्र 22 वर्ष पिता टुनटुन शॉ, निवासी अगमकुआं, पटना, बिहार बताया. उसने बताया कि वो गाड़ी संख्या 18624 से पटना उक्त शराब को उचित कीमतों पर बेचने जा रहा था. बाद मे सभी बरामद अवैध शराब को एएसआई शक्ति सिंह द्वारा जब्त कर लिया गया तथा उक्त व्यक्ती को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति और पकड़े गए लड़के को जब्त सामग्री के साथ आगे की कार्रवाई के लिए 22.12.24 को राज्य उत्पाद शुल्क रांची को सौंप दिया गया. जब्त अवैध शराब की कुल कीमत 7400/- रूपये है.