झारखंडPosted at: अप्रैल 06, 2025 हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बरामद की शराब की 24 बोतलें, आरोपी गिरफ्तार
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: स्टेशनों और ट्रेनों में शराब की तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन सतर्क के अंतर्गत लगातार अभियान जारी है. उसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट हटिया और फ्लाइंग टीम रांची द्वारा हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्य 2 में संदिग्ध तरीके से पिट्ठू बैग से 29 बोतल बियर और शराब बरामद की. आरोपी का नाम प्रेममनी कुमार, जो बिहार शरीफ, नालंदा का रहने वाला है. उसने यह भी बताया कि उसने ये शराब हटिया से खरीदीं और उन्हें बिहार में बेचने जा रहा था शराब का मूल्य करीब 14,500 रुपये. आरोपी को गिरफ्तार किया गया. बाद आरोपी को रांची के उत्पाद शुल्क विभाग के हवाले किया गया.